ठाणे के हालात का जायजा लेगी समिति - Zee News हिंदी

ठाणे के हालात का जायजा लेगी समिति

 

नई दिल्ली : पुडुचेरी और तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ठाणे के परिप्रेक्ष्य में मौके पर हालात का जायजा लेने के लिए गठित अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय समूह के शुक्रवार को रवाना होने की उम्मीद है।

 

सरकारी बयान के मुताबिक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव लोकेश झा के नेतृत्व वाला यह समूह पुडुचेरी और तमिलनाडु में मौके पर जाकर हालात का जायजा लेगा। समूह में कृषि, पेयजल, वित्त, स्वास्थ्य, बिजली, सडक परिवहन एवं राजमार्ग, ग्रामीण विकास, जल संसाधन मंत्रालय, योजना आयोग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि शामिल हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 17:03

comments powered by Disqus