Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 13:03
नई दिल्ली : रेलवे ने सभी नए डबलडेकर डिब्बों में धुंएं का पता लगाने वाली स्वचालित प्रणाली लगाने का फैसला किया है, ताकि आग की घटनाओं को रोका जा सके। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित चेन्नई-बेंगलूर और हबीबगंज-इंदौर डबलडेकर ट्रेनों में पूरी तरह अग्नि चेतावनी प्रणाली लगी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर और हावड़ा-धनबाद डबलडेकर ट्रेनों, जो पहले से ही संचालित हैं, और राजधानी, शताब्दी तथा दूरंतो ट्रेनों में भी यह प्रणाली लगाई जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन प्रणाली के लिए विशिष्टता को अंतिम रूप दे चुका है और ठेका प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि काम के लिए एक बार विक्रेता का चयन हो जाने पर सभी एलएचबी और डबलडेकर डिब्बों में विनिर्माण स्तर पर अग्नि चेतावनी प्रणाली लगा दी जाएगी । पहले से ही तैयार हो चुके एलएचबी डिब्बों में भी यह प्रणाली लगाई जाएगी।
अधिकारी ने प्रणाली की खासियत का उल्लेख करते हुए कहा कि धुआं उठते ही चेतावनी जारी होने के तीन चरण होंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जैसे ही धुआं उठेगा, चेतावनी एक कंसोल तक पहुंचेगी जहां गार्ड तैनात होगा। गार्ड कंसोल पर चेतावनी देखने के बाद कोच अटेंडेंट को सतर्क करेगा। अधिकारी ने कहा कि यदि एक ही डिब्बे से और अधिक धुआं निकला तो उस डिब्बे के बाहर और कंसोल पर समानांतर रूप से एक झिलमिलाती रोशनी दिखेगी।
उन्होंने कहा कि अंतत: ट्रेन रोकने के लिए स्वचालित ब्रेकों का इस्तेमाल किया जाएगा और यदि प्रणाली अधिक मात्रा में धुएं का पता लगाती है तो फिर हूटर बज उठेगा। यह अग्नि रोधी प्रणाली वातानुकूलित डिब्बों में लगाई जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 12:56