Last Updated: Monday, December 19, 2011, 11:00
भोपाल : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व हॉकी ओलपियन असलम शेर खान ने सोमवार को कहा कि लंदन ओलंपिक के दौरान अपने लोगो (प्रतीक चिन्ह) नहीं लगाने का डाउ केमिकल्स का फैसला उन लोगों के लिए पहली जीत है जो उसके ओलंपिक से जुड़ने का विरोध कर रहे थे।
असलम ने कहा कि डाउ केमिकल्स का फैसला केवल इसलिये आया है क्योकि भोपाल के लोग खास कर गैस पीड़ित उसका विरोध करते रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होने इस मामले पर कांग्रेस और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था और इस की प्रतियां कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों को भी भेजी थी। उन्होने कहा कि यह पहला मौका है जब कि ब्रिटेन की सरकार भारत के लोगों के दबाव के आगे कुछ झुकी है। असलम ने कहा कि जो कुछ भी कल डाउ ने किया है, उसका वे अध्ययन करेंगे और उसके बाद यह तय करेंगे कि इस बारे में आगे क्या करना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 16:30