डाउ विवाद पर आईओए ने बुलाई बैठक - Zee News हिंदी

डाउ विवाद पर आईओए ने बुलाई बैठक



नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक के साथ डाउ कैमिकल के जुड़ाव को लेकर भारत के बढ़ रही नाराजगी के बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को बैठक बुलाई है, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख जाक रोगे के इस सुझाव के बाद आईओए ने यह कदम उठाया है कि उसे एथलीटों से इस बारे में बात करनी चाहिए।

 

आईओए ने साफ कर दिया है कि भारत के इन खेलों का बहिष्कार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता, लेकिन रोगे के बयान और जनता के बीच बढ़ रही नाराजगी के बीच आला अधिकारियों की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

 

आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा कि इस समस्या से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए नौ दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। आईओए की आम सभा और कार्यकारी बोर्ड की 15 दिसंबर को बैठक होगी। तरलोचन ने कहा कि कोई भी अंतिम फैसला लेने से पहले सदस्य डाउ कैमिकल प्रायोजन के और इससे जुड़ी नाराजगी से संबंधित सभी बातों पर गौर करेंगे।

 

तरलोचन ने कहा कि इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने की जरूरत है, हम स्वयं फैसला नहीं कर सकते। भोपाल की जनता की भावना भी अहम है। उन्होंने कहा कि आईओए को रोगे के बयान की जानकारी है और बैठक में उनके सुझाव पर चर्चा होगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 09:39

comments powered by Disqus