`डिंपल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी`

`डिंपल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी`

`डिंपल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी`नई दिल्ली: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच बढ़ती नजदीकियों की अटकलों के बीच कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी।


कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘हमने 2009 में इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था और अब भी उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रहे हैं।’ मुख्यमंत्री बनने और विधान परिषद के लिए चुने जाने के बाद अखिलेश ने कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया था। इस सीट पर 24 जून को उपचुनाव होना है। कन्नौज से अखिलेश की पत्नी डिंपल के आज नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है।


कांग्रेस ने 2009 के फिरोजाबाद लोकसभा सीट के उपचुनाव में डिंपल के खिलाफ अभिनेता राज बब्बर को उतारा था और नतीजतन डिंपल को हार का सामना करना पड़ा था।


यह डिंपल का पहला चुनाव था और उनके खिलाफ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने प्रचार किया था। सपा केंद्र की संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस जैसे कुछ सहयोगियों से लगातार मिल रहे झटकों को देखते हुए, पिछले माह संप्रग सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित रात्रि भोज में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति कांग्रेस के लिए सुकूनदायक रही।


इस भोज में मुलायम ने राष्ट्रपति के लिए कांग्रेस द्वारा चुने गए उम्मीदवार को इस शर्त पर समर्थन देने का ऐलान भी किया कि वह नौकरशाह नहीं होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 11:37

comments powered by Disqus