Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 07:34
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को गलत सिग्नल की वजह से दूसरी पटरी पर चली गयी और उसका इंजन पटरी से उतर गया।
बरौनी जंकशन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह पांच बजकर सात मिनट पर हुई और इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि इंजन बदलकर उक्त ट्रेन को आगे की यात्रा के लिये सुबह 7.40 बजे रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच के लिये रेलवे के उच्च अधिकारी बेगूसराय रेलवे स्टेशन रवाना हो गये है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 13:16