Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 11:52
नई दिल्ली : भाकपा नेता डी राजा ने 27 जून को राज्य सभा के लिये होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए तमिलनाडु से नामांकन दाखिल किया। राजा के नामांकन की औपचारिक घोषणा जल्द ही भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी करेंगे।
रेड्डी और पार्टी के वरिष्ठ नेता ए बी बर्धन ने हाल ही में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से भेंट की थी और राजा की उम्मीदवारी के लिए अन्नाद्रमुक का समर्थन मांगा। बहरहाल, जयललिता ने भाकपा शिष्टमंडल से कहा था कि विधानसभा में पार्टी की पूरी शक्ति का उपयोग राज्यसभा में पार्टी के पांच नेताओं को भेजने के लिए लगाया जायेगा।
राजा के साथ ए. इलावारासन, वी मैत्रेयन (अन्नाद्रमुक), कनीमोई, तिरूचि एन. शिवा (द्रमुक) और बीएस नंदेसिकन (कांग्रेस) का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। द्रमुक ने शनिवार को सांसद कनीमोई को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:52