Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 21:30
नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान के अति संवेदनशील कंप्यूटरों को हैक कर लिए जाने की खबरों से सरकार में हड़कंप मच गया है और आज इस मामले की जांच के आदेश दिये गए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार चीनी हैकर कुछ संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच गए हैं।
इसके बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, ‘गुप्तचर एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और इस मौके पर मैं कुछ और नहीं कहना चाहता।’ मंत्री से पूछा गया था कि क्या डीआरडीओ के संवेदनशील जानकारी वाले कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर लिया गया है और क्या वह उस जानकारी तक पहुंच गए हैं।
मंत्रालय सूत्रों ने यहां बताया कि रक्षा मंत्री ने बाद में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा से मामले की पड़ताल करने और एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। मामले पर टिप्पणी करते हुए डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने कहा, ‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार डीआरडीओ कंप्यूटर्स की सुरक्षा में सेंध की कोई घटना संज्ञान में नहीं आई है। कंप्यूटर प्रणालियों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त उपाय अपनाए जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं और रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र सेनाओं से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को हैकिंग से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। हाल ही में नौसेना ने पूर्वी कमान ने अपने कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पता चला था कि उनके नेटवर्क हैक किए गए हैं क्योंकि उन्होंने मानक संचालन प्रणालियों का पालन नहीं किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 21:30