डीएम के घर तोड़फोड़ के आरोप में मंत्री अधीर चौधरी पर केस दर्ज - MoS Railways Chowdhury booked for attacking DM’s house

डीएम के घर तोड़फोड़ के आरोप में मंत्री अधीर चौधरी पर केस दर्ज

डीएम के घर तोड़फोड़ के आरोप में मंत्री अधीर चौधरी पर केस दर्ज ज़ी न्यूज ब्यूरो

कोलकाता: केंद्रीय रेल राज्‍य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मुर्शीदाबाद में केस दर्ज किया गया है। उन पर डीएम के घर पर तोड़फोड़ करवाने का आरोप है।

गुरुवार को नाबोग्राम पुलिस स्टेशन में एक शख्स की मौत के बाद अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन डीएम उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुस्साकर डीएम आवास पर जमकर तोड़फोड़ की।

हालांकि कांग्रेस की तरफ यह बयान आया है कि अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे थे। बहरहाल अधीर रंजन की अगुवाई में हुई इस हंगामे की अब तीखी आलोचना हो रही है।

First Published: Friday, February 8, 2013, 14:47

comments powered by Disqus