डीएम तक दवाईयां पहुंची, माओवादी अडिग - Zee News हिंदी

डीएम तक दवाईयां पहुंची, माओवादी अडिग


नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में अगवा सुकमा जिले के जिलाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन की रिहाई के लिए नक्सलियों के साथ बातचीत पर जहां अभी अनिश्चितता बनी हुई है, वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी तक जरूरी दवाएं पहुंचाई गईं। नक्सलियों द्वारा मध्यस्थों के रूप में सुझाए गए तीन नामों में से दो के पीछे हट जाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को नक्सलियों से बातचीत के लिए दो पूर्व मुख्य सचिवों को नामित किया।

 

मेनन की रिहाई के प्रयासों के बीच माओवादियों ने कलेक्टर के सुरक्षित होने की बात कही है तथा यह भी कहा है कि वे अपने समय सीमा पर कायम हैं लेकिन यदि सरकार पहल करे तब इस पर विचार किया जा सकता है। वहीं, छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने सुकमा जिले के कलेक्टर की रिहाई की मध्यस्थता के लिए पूर्व प्रोफेसर हरगोपाल के नाम का प्रस्ताव दिया है।

 

उधर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए राज्य सरकार ने प्रयास तेज कर दिया है तथा अपनी ओर से पूर्व मुख्य सचिवों का नाम मध्यस्थों के रूप में आगे किया है। वहीं माओवादियों की ओर जारी तीन नामों में से दो लोगों के मना करने के बाद अब बीडी शर्मा हैं जो इस मामले में मध्यस्थता कर सकते हैं। मेनन के अपहरण के मामले को सुलझाने के लिए केंद और छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी रणनीति को सटीक बनाया है और इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि अपहृत अधिकारी को मुक्त कराया जाए। जनजातीय नेता मनीष कुंजम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 221 के समीप चिंतागुफा के नजदीक एक वनक्षेत्र में बंधक बनाए गए मेनन तक दवाईयां एवं कपड़ों को पहुंचाया गया है। यह इलाका आंध्र प्रदेश के खमाम जिले के नजदीक है।

 

मेनन की पत्नी आशा से अस्थमा, निर्जलीकरण एवं आंख में पड़ने वाली दवाईयों को लेकर कुंजम मेनन के ठिकाने की ओर रवाना हुए। कुंजम के मुताबिक आशा मेनन ने उनसे कहा कि वह एक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के रूप में उनके पति की एक वीडियो क्लिप नक्सलियों से देने की अपील करेंगे।

 

वहीं, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नक्सलियों से बातचीत के लिए दो पूर्व मुख्य सचिवों को नामित किया। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव एस.के. मिश्रा एलेक्स पॉल मेनन की सुरक्षित एवं शीघ्र रिहाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नक्सलियों के साथ बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने मध्यस्थों से बात की है। नक्सलियों से बातचीत की प्रक्रिया अभी शुरू हुई है और किसी समयसीमा के संदर्भ में बातचीत को नहीं बांधा जाना चाहिए। मध्यस्थ के रूप में नामित होने के ठीक बाद मिश्रा ने कहा कि मेनन की रिहाई के लिए वह सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। मिश्रा ने कहा कि नक्सलियों की मांगों के संबंध में, मैं छत्तीसगढ़ सरकार के सम्पर्क में हूं लेकिन एक समयसीमा में सब कुछ कर पाना संभव नहीं है।

 

कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि यदि वह सोचते हैं कि नक्सलियों की मांगें जायज हैं तो उन्हें जाना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए। मेनन वर्ष 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा जिले के एक जंगली इलाके में बंदूक के बल पर मेनन को अगवा कर लिया। मेनन यहां जनजातीय लोगों से बातचीत करने गए थे। नक्सलियों ने उनके दो अंगरक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि मेनन पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

इधर, राज्य के बस्तर जिले से आ रही मीडिया रिपोटरें के अनुसार माओवादियों ने वहां संवाददाताओं से बातचीत की है और बताया है कि कलेक्टर मेनन सुरक्षित हैं लेकिन उन्हें अभी दवा की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा है कि माओवादियों ने समय सीमा में बढ़ोतरी नहीं की है लेकिन यदि सरकार की ओर से पहल होती है तब इस पर विचार किया जा सकता है। माओवादियों द्वारा कलेक्टर का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना देने के बाद आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम कलेक्टर के लिए दवा लेकर पहुंचे। कुंजाम के वापस लौटने के बाद ही कलेक्टर मेनन की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

 

कलेक्टर मेनन की पत्नी आशा मेनन ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मनीष कुंजाम के माध्यम से कलेक्टर के लिए आवश्यक दवाईयां और कपड़े भिजवाया है। तथा यह संदेश भी भिजवाया है कि वह (कलेक्टर) परिवार की चिंता न करें और अपनी सेहत का ख्याल रखें। अब उन्हें कुंजाम के वापस आने का इंतजार है जिससे उन्हें अपने पति की हालत के बारे में जानकारी मिल सकेगी। आशा मेनन ने माओवादियों ने निवेदन किया है कि यदि कलेक्टर मेनन की हालत ज्यादा खराब है तब वे वहां तक डाक्टरों को भी पहुंचने की अनुमति दें जिससे कलेक्टर का समुचित ईलाज हो सके। उन्होंने माओवादियों से कलेक्टर मेनन का वीडियो या आडियो क्लिप भी भेजने की गुजारिश की है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 00:29

comments powered by Disqus