Last Updated: Monday, November 26, 2012, 12:06
नई दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर कैग के पूर्व अधिकारी आरपी सिंह के बयानों पर उहापोह के बीच संप्रग सरकार के एक घटक दल द्रमुक ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में नोटिस दिया।
द्रमुक नेता टीआरबालू ने टूजी मुद्दे पर विशेष चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरे आ रही हैं, उससे प्रतीत होता है कि टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में नुकसान का आंकड़ा काफी अधिक बताया गया है। नोटिस में बालू ने कहा कि इस विवाद ने पूरे मुद्दे को नये रूप में पेश किया है जिस पर व्यापक चर्चा कराने जाने की जरूरत है जिसमें आडिट की प्रक्रिया और कैग को संवैधानिक अधिकार का विषय भी शामिल हो।
बालू का नोटिस ऐसे समय में सामने आया है जब केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि केंद्र टूजी मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। गौरतलब है कि टूजी स्पेक्ट्रम में सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रूपये अनुमानित नुकसान के कैग के आंकड़े और लोक लेखा समिति :पीएसी: के अध्यक्ष की भूमिका पर कैग के एक पूर्व आडिटर ने सवाल उठाया था।
कैग के पूर्व आडिटर आरपी सिंह ने टू जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रूपये के अनुमानित नुकसान होने के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के आकलन से असहमति जतायी थी और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एम एम जोशी की भूमिका पर कल सवाल भी उठाया था। सिंह ने आडिट दिशानिर्देशों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया।
हालांकि बाद में आरपी सिंह ने कहा कि उन्होंने पीएसी के अध्यक्ष के बारे में कुछ नहीं कहा और उनके बयान को ठीक से पेश नहीं किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 12:06