डीएमके सरकार को ब्लैकमेल कर रही है: सपा

डीएमके सरकार को ब्लैकमेल कर रही है: सपा

डीएमके सरकार को ब्लैकमेल कर रही है: सपानई दिल्ली : कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने कहा कि समर्थन वापसी का द्रमुक का फैसला केवल सरकार को ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए है।

सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई बाहर नहीं हुआ है। यह केवल सरकार के साथ ब्लैकमेल है। सरकार स्थिर है। द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर आज सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान किया।

द्रमुक के लोकसभा में 18 सदस्य हैं और 543 सदस्यीय सदन में संप्रग के पास इस समय 303 सदस्यों का समर्थन है।

सरकार ने हालांकि करूणानिधि को मनाने की कवायद में कहा कि उनके बयान का पूरा सम्मान है और द्रमुक की इस मांग पर राजनीतिक दलों के साथ सलाह मशविरा शुरू किया जा चुका है कि श्रीलंका में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर संसद को प्रस्ताव पारित करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 15:10

comments powered by Disqus