डीएलएफ की सफाई पर केजरीवाल आज देंगे जवाब

डीएलएफ की सफाई पर केजरीवाल आज देंगे जवाब

डीएलएफ की सफाई पर केजरीवाल आज देंगे जवाबज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति के मामले में आज कुछ तथ्यों का खुलासा कर सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने डीएलएफ की सफाई पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर डाली है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘डीएफएफ ने प्रतिक्रिया जारी की है। यह अर्धसत्यों और झूठ से भरपूर है। बहुत सारी सूचना दबा दी गई हैं।’

डीएलएफ ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि उसने वाड्रा को बिना ब्याज वाला ऋण फायदा पाने के लिहाज से दिया था। उसने कहा कि वाड्रा के साथ एक वैयक्तिक उद्यमी के तौर पर उसका पारदर्शी लेनदेन हुआ है।

दूसरी तरफ वाड्रा ने कहा है कि वह ‘केजरीवाल एवं भूषण द्वारा में वित्तीय बयान की संख्याओं को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने तथा अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत के लिए तथा सस्ती लोकप्रियता पाने के मकसद से मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ झूठ गढ़ने के कारण दुखी’ हैं।

केजरीवाल और भूषण ने दो दिन पूर्व आरोप लगाए थे कि 43 वर्षीय वाड्रा को सरकार से फायदा पाने की एवज में डीएलएफ ने वर्ष 2007 से 2010 के बीच 65 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण बिना किसी सुरक्षा गारंटी के दिया था।

कांग्रेस मामले की जांच कराने की विपक्ष की मांग को पहले ही खारिज कर चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि ये आरोप सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये केजरीवाल द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस मामले में संबद्ध पक्ष ठोस स्पष्टीकरण दें और मामले को समाप्त करें।

First Published: Monday, October 8, 2012, 09:04

comments powered by Disqus