Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 15:31
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक शुक्रवार को होगी जिसमें डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ाने के मसले पर चर्चा होगी। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "मंत्री समूह की बैठक शुक्रवार को दोपहर में होनी तय की गई है।"
तेल कम्पनियों का कहना है कि डीजल, मिट्टी के तेल और रसोई गैस की बिक्री से उन्हें हर रोज करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
सरकार मिट्टी के तेल पर 31 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 13.64 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के प्रत्येक सिलेंडर पर 479 रुपये की सब्सिडी देती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 15:31