`डीजल के दाम बढ़ने से कीमतों पर असर`

`डीजल के दाम बढ़ने से कीमतों पर असर`

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों को डीजल के दाम बढ़ाने की अनुमति देने के सरकार के फैसले की आलोचना की और इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इसका महंगाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

भाजपा ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ करने के फैसले को भी दिखावा करार दिया। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम इस फैसले की निंदा करते हैं क्योंकि इसका महंगाई पर गंभीर असर पड़ेगा। यह जनविरोधी निर्णय है और इसलिए हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ाने का सरकार का फैसला पिछले दरवाजे से दरें बढ़ाने का प्रयास है।

पार्टी ने मांग की है कि सरकार को इस तरह का कदम उठाने से पहले तेल क्षेत्र में जरूरी सुधार करने चाहिए। हालांकि भाजपा ने डीजल के दामों को नियंत्रणमुक्त किये जाने के संबंध में अपना रुख स्पष्ट नहीं किया।

पार्टी ने कहा कि डीजल के मूल्य बढ़ाने के लिए समय सही नहीं है क्योंकि देश में लोग पहले ही महंगाई से जूझ रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि इस वक्त यह बढ़ोतरी पूरी तरह अनुचित है। एलपीजी सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ करने के फैसले पर भाजपा ने मांग की है कि राशनिंग को पूरी तरह समाप्त किया जाए और लोगों को जरूरत के अनुसार सिलेंडर लेने की छूट होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘इसमें खुशी की कोई बात नहीं है। यह कीमतें बढ़ाने का ही प्रयास है। भाजपा गैस सिलेंडरों से राशनिंग हटाने की मांग करती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 20:07

comments powered by Disqus