Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 18:05
नई दिल्ली : डीजीसीए के तीन अधिकारियों को 28 उड़ान प्रशिक्षण स्कूलों को पूरी तरह वाणिज्यिक कंपनी घोषित करने की बजाय गैर लाभकारी परमार्थ कंपनी घोषित करने के लिए लाइसेंस जारी करने को लेकर निलंबित कर दिया गया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में मुख्य सतर्कता अधिकारी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया गया। ये अधिकारी कथित तौर पर उड़ान प्रशिक्षण स्कूलों या क्लबों की सूची तैयारी करने में शामिल रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 23:35