डीयू की छठी कट ऑफ लिस्ट जारी, सीटें अब भी खाली

डीयू की छठी कट ऑफ लिस्ट जारी, सीटें अब भी खाली

डीयू की छठी कट ऑफ लिस्ट जारी, सीटें अब भी खालीनई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के पांच दौर पूरे हो जाने के बाद अपनी छठी कट ऑफ सूची जारी की है और कुछ शीर्ष कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए सीटें अब भी उपलब्ध हैं। छठी कट ऑफ सूची में हंसराज, गार्गी और कमला नेहरू समेत 17 कॉलेजों में कॉमर्स के लिए सामान्य श्रेणी में सीटें अब भी उपलब्ध हैं। ताज़ा जारी सूची के आधार पर कल से दाखिले शुरू होंगे।

रामजस ने कॉमर्स में दाखिला बंद कर दिया था लेकिन अब उसने 95.75-97.75 प्रतिशत पर ताज़ा कट ऑफ जारी की है। इस कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए राहत की बात है कि अंग्रेज़ी, राजनीति शास्त्र, भौतिक और रसायन विज्ञान में भी सीटें अभी खाली हैं।

हंसराज कॉलेज ने कॉमर्स के लिए 96.5-98 प्रतिशत की अपनी पुरानी कट ऑफ में कोई बदलाव नहीं किया है। मिरांडा हाउस समेत 13 कॉलेजों में अर्थशास्त्र के लिए सीटें अब भी उपलब्ध हैं। मिरांडा की कट ऑफ 95.75- 96.25 प्रतिशत है। रामजस और किरोड़ी मल समेत सात कॉलेजों में अंग्रेज़ी के लिए सीटें खाली हैं।

इसके अलावा आठ कॉलेज विज्ञान के विषयों में कोर्स के लिए अब भी दाखिले कर रहे हैं। रामजस ने भौतिक और रसायन विज्ञान के लिए क्रमश: 93.33 और 91 प्रतिशत पर कट ऑफ जारी की है। बी टेक के लिए चार कॉलेज़ों में सीटें खाली हैं। अधिकतर कॉलेजों में छात्रों के लिए आरक्षित श्रेणियों का कोटा अभी भरा जाना है।

नया शैक्षणिक सत्र 24 जुलाई से शुरू होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष नया चार वर्षीय पूर्वस्नातक कार्यक्रम लागू कर रहा है। यदि कोई छात्र दो वर्ष बाद पढाई छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा दिया जाएगा, तीन साल बाद उसे स्नातक की डिग्री दी जाएगी और चार वर्ष बाद आनर्स के साथ स्नातक या बी टेक की डिग्री दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 16:57

comments powered by Disqus