डीयू के चार वर्षीय कोर्स के खिलाफ राशिद अल्वी का पीएम को पत्र

डीयू के चार वर्षीय कोर्स के खिलाफ राशिद अल्वी का पीएम को पत्र

डीयू के चार वर्षीय कोर्स के खिलाफ राशिद अल्वी का पीएम को पत्रनयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रस्तावित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है और उनसे विश्वविद्यालय के स्तर में गिरावट से बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। अल्वी ने यह भी मांग की कि सुधार के नाम पर वर्तमान पाठ्यक्रमों को नहीं हटाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अल्वी ने कहा कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम इस वर्ष जल्दबाजी में लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बिना पारदर्शी और लोकतांत्रिक ढंग से चर्चा किये ही एक महत्वपूर्ण बदलाव किया जा रहा है। मीडिया के माध्यम से ऐसी बातें कही जा रही हैं, जैसे की सभी शिक्षकों के साथ विचार विमर्श किया गया हो। जबकि वास्तविकता यह है कि कुलपति की ओर से गठित एक कार्यबल इस तरह का बेतुका बदलाव कर रहा है।’’ अल्वी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘ कुलपति किसी तरह का प्रस्ताव पास करा सकते हैं क्योंकि कार्यकारी समिति का ढांचा ही ऐसा बना है। कोई भी विश्वविद्यालय में सुधार का विरोध नहीं कर रहा है लेकिन नये पाठ्यक्रम को पुराने पाठ्यक्रमों को हटाये बिना भी शुरू किया जा सकता है।’’

अल्वी ने कहा कि चार वर्षीय व्यवस्था पेश किये जाने के कारण निजी विश्वविद्यालयों को होने वाले संभावित फायदे की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से चार वर्षीय पाठ्यक्रम को टालने की अपील करते हुए कहा कि अधिकांश अभिभावक इसमें खर्च होने वाली बड़ी धनराशि देने की स्थिति में भी नहीं है और न ही एक वर्ष अतिरिक्त समय लगाने के पक्ष में हैं।

अल्वी ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब कुछ ही दिन पहले मानव संसाधन विकास मंत्री ने संसद को एक बयान में बताया था कि इसे विश्वविद्यालय कोर्ट से मंजूरी मिली है और छात्रों से भी व्यापक विचार विमर्श किया गया हे।

डीयू के कुलपति ने हाल ही में दावा किया था कि इस पहल को छात्रों के साथ साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकों का भी समर्थन प्राप्त है और इस पर दो वर्ष तक शोध करने और विभिन्न पक्षों से विचार विमर्श करने के बाद आगे बढ़ाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 13:24

comments powered by Disqus