‘डैम 999’: तमिलनाडु को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस - Zee News हिंदी

‘डैम 999’: तमिलनाडु को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘डैम 999’ के निर्माता-निर्देशक सोहन रॉय की याचिका पर तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया। राज्य सरकार ने 16 दिसंबर से छह महीने तक राज्य में फिल्म के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 

न्यायमूर्ति ए.के. गांगुली और न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर की पीठ ने तमिलनाडु से उनका जवाब मांगते हुए मामले की सुनवाई को 13 जनवरी तक स्थगित कर दिया। राज्य ने यह कहते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है कि इस फिल्म का संबंध केरल के इड्डुकी जिले में स्थित मुल्लापेरियार बांध से प्रतीत होता है जो दोनों राज्यों (तमिलनाडु और केरल) के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 22:02

comments powered by Disqus