डोनेशन बिना मुमकिन नहीं यहां एडमिशन

डोनेशन बिना मुमकिन नहीं यहां एडमिशन

डोनेशन बिना मुमकिन नहीं यहां एडमिशनभ्रष्टाचार ऐसा शब्द है, जिसे सुन सुनकर लोगों के कान पक चुके हैं, कोई कानून की बात कर रहा है तो कोई नए एंटी करप्शन सिस्टम की। लेकिन अगर आप-हम अपने आस-पास चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना शुरु करें तो ये जड़ से मिट सकता है। क्राइम फाइल्स की टीम को भी करप्शन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं..और इन्हीं में से कई शिकायतें थीं उत्तर प्रदेश के एक नामी कॉलेज, जी एल बजाज की। जब क्राइम रिपोर्टर की टीम इस कॉलेज में करप्शन का रियल्टी चैक करने पहुंची तो हैरान रह गई। रिसेप्शन पर शुरुआती बातचीत में ही साफ कर दिया गया कि एडमिशन डोनेशन के बिना मुमकिन नहीं है-

Reporter- एडमिशन ओपन हैं ?
Receptionist-- हां जी

Reporter- क्या Requirements हैं ?
Receptionist-- कौन सी ब्रांच के लिए एप्लाई करना है ?

Reporter- Electronic And Communication Engineering
Receptionist- कितना परसेंटेज है आपका ?

Reporter- 54 % PCM(Physics, Chemistry, Mathematics)
Receptionist- 54% और Overall?

Reporter- 56% With English
Receptionist - Sir, अगर होगा तो भी May be donation के Behalf पर होगा, Directly नहीं होगा।

Reporter- Directly नहीं होगा...कितना Donation लगेगा ?
Receptionist- Sir, आपकी Branch Confirm होने के बाद पता चलेगा की कितना Donation लगेगा ?

इंजीनियरिंग की ब्रांचिज़ के आधार पर डोनेशन की रकम तय होती है, जी एल बजाज कॉलेज के इनक्वायरी काउंटर पर बैठी मोहतरमा ने शुरुआती 5 मिनट की बातचीत में ही 2 बातें साफ कर दीं- नंबर 1 - एडमिशन डोनेशन के बिना नहीं होगा, और नंबर 2- डोनेशन की रकम इस बात पर निर्भर करेगी की आप कौन सी ब्रांच में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उसकी बातें चौंकाने वाली थीं..लेकिन हमारा मक़सद इस पूरे नेटवर्क को खंगालना था। इसलिए बातचीत जारी रखी गई।

Reporter- Donation कितना लग जाएगा ? Approximately?
Receptionist- Sir, कुछ पता नहीं है, अलग-अलग Branches के लिए अलग-अलग जा रहा था।

Reporter फिर भी मोटा-मोटा , EC के लिए
Receptionist - मुझे इतना ज़्यादा पता नहीं है, सुना नहीं है मैंने, CS(Computer Science) के लिए 1.75-1.5(लाख) जाते हुए देखा है कम से कम ।

Reporter- Normal Admission कितना होता है ?
Receptionist- Normal Admission पर Means ?

Reporter- मतलब अगर 70% होता तो कितना लगता ?
Receptionist- अगर आपका % 70 के Around होता और आपको EC चाहिए होता तो आपका वही 1,42,550 रुपए ही लगता, जो हमारा Fee है, Donation नहीं है।
आप माने ना मानें, कॉलेजों में एडमिशन के लिए दी जाने वाली डॉनेशन का भी एक पैमाना है, वो पैमाना तय होता है कॉलेज के नाम से...जिसका जितना बड़ा नाम, उतनी ज़्यादा डोनेशन...यक़ीन हमें भी नहीं हुआ था.. Reporter- यह तो गड़बड़ है, हमें लगा हो जाएगा, कई बार Seats Vacant होती हैं तो कम में भी हो जाता है ।

Actually क्या है कि GL BAJAJ का नाम थोड़ा Jump कर गया है तो इसका रेट भी High हो गया है। पहले Gal********* फर्स्ट रैंक पर था, अब MTU से G L BAJAJ 1st Rank पर पहुंच गया है । क्योंकि ...... ने अपनी युनिवर्सिटी खोल ली , वो वो यूनिवर्सिटी के side खिंच गया। इसलिए इस बारी यह Jump कर गया है, तो इसका Rate High हो गया है।
ज़ी मीडिया की क्राइम एंड इनवेस्टिगेशन टीम रिसेप्शनिस्ट की बातें सुनकर हैरान थीं, उसने साफ तौर पर बताया कि एक दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के यूनिवर्सिटी टाईअप तोड़ने की वजह से उनके इंजीनियरिंग कॉलेज की डिमांड बढ़ गई है और इसीलिए डोनेशन की रकम भी। लेकिन सवाल था कि आखिर ये कॉलेज पहले कितनी डोनेशन लेता था..और अब रेट कितना बढ़ गया है...जवाब जानने के लिए बातचीत ज़रुरी थी।

Reporter- तो पिछली बार 60(%) में हो गया था ?
Receptionist- पिछली बार सुना है 65,.62 तक हो गया था ।

Reporter- 54 पर Donation के बाद पक्का है या Donation के बाद भी Call आएगी, क्या है ?
Receptionist- आपको आज शाम तक पक्का हो जाएगा।

Reporter - Last Date कब है ?(एडमिशन की)
Receptionist- Sir, मुझे मिल जाते तो आपकी बात ही करवा देती ।

Reporter- Seats कितनी हैं Madam ?
Receptionist- Seats तो Sir, हमारा एक Section Full हो चुका है, 120 Seats Full हो चुकी हैं इस बार इन्होंने Seats Double करवा ली हैं, 240 हो गई हैं।, सर मैं अभी बात करवा देती हूं।
एक इंजीनियरिंग कॉलेजी की सीटें डबल होना बड़ी बात है..लेकिन हमारे लिए इससे भी बड़ा सवाल ये था कि आखिर घूस लेने और देने का काम कौन करता है..उससे भी मुलाक़ात रिसेप्शनिस्ट ने ही करवा दी। उसने फोन मिलाया , और एक शख्स को बुलाया- जिसने अपने आप को कंसल्टेंट बताया

Consultant- Marks कितने हैं आपके ?
Reporter- 54% PCM

Consultant- कोई Exam दिया है ?
Reporter- नहीं

Consultant- ठीक है, कोई नहीं आपका Written Exam अभी करवा देते हैं, दे देंगी ?
Reporter- सर 1-2 दिन बाद नहीं हो सकता?

Consultant- राखी के बाद हो जाएगा।
Reporter- हां राखी के बाद ठीक है, सर का नंबर ले लो
कंसल्टेंट से उसका नंबर लेने के बाद हम लौट गए और उसकी बताई हुई तारीख़ पर फिर पहुंच गए।

Reporter- आप यहां प्रोफेसर हैं ?
विवेक ( Consultant) नहीं, The thing is that, I have basically a Tie-up with these(कॉलेज) I give them students for MBA,MCA & B.Tech. They don`t take the donation from themselves, they can`t take it. So they need it from a third party. I am the consultant. I have already done here 23 admissions in B.Tech & 50 in MBA as well.
कंसल्टेंट के दावे को सुनकर ज़ी मीडिया की टीम भी हैरान थी... लेकिन ये जानना भी ज़रुरी था कि ये कंसल्टेंट डोनेशन मांग रहा है या ब्लैक मनी ?

Reporter- Sir, कोई रसीद या कुछ मिलेगी ?
Consultan- Sir, घूस की रसीद कहां होती है ।

Reporter- घूस की रसीद तो नहीं होती, मगर यह बात है क पैसे न डूबें।
Consultant- Sir, आपको कोई Problem है तो मैं आपको Director से मिलवा देता हूं ।

Reporter- कौन हैं ?
Consultant- मिलवा सकता हूं, नाम नहीं बता सकता। आप खुद आओ, मेरी Assurity है, कल की डेट में आप लोगों को मेरे References दे रहे होंगे। काम करवा कर देखो ।
डोनेशन बिना मुमकिन नहीं यहां एडमिशन

कंसल्टेंट विवेक ने ज़ी मीडिया की क्राइम एंड इनवेस्टिगेशन टीम से बिल्कुल सच कहा था..देश के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क पर उसकी हक़ीकत खुल चुकी है। लेकिन साथ ही में जानकारी ये भी मिली थी कि कई कॉलेजों में डोनेशन का मोल-भाव भी किया जाता है... हमने भी इसकी कोशिश की तो हक़ीकत सामने आ गई।

Consultant- आपका **** में कितना में हो रहा है ?
Reporter- 1.2 लाख में

Consultant- मैं आपको **** में 1 (लाख) में करवा दूं और बोलो। See, I have given you the best rate . Other Consultant will ask you for 2 Lakh Rupees straight away, 25000 कम कर देगा, 1,75,000 रुपए तब भी। मैंने आपको वो रेट दिया है जो College Takes.
Reporter- Sir, मेरा सीधा सा है कि पैसे न डूबें on Admission की Assurity हो।

Consultant- आपके पास Documents हैं, Demand Draft नहीं होगा। Cash (है) ?
Reporter- कोई Cash नहीं ...

Consultant- मैं आपका Test करवा देता हूं, या जब आओगे तब करवा दूंगा। वो मेरा Head-Ache है । That`s my issue, Maths का Test होगा। I guess 30 Marks.

Reporter- अगर Clear न कर पाए तो ?
Consultant- Sir, पैसे किस बात के ले रहे हैं । आपने Exam दिया नहीं, Entrance(दिया नहीं) आप CBSE बोर्ड हो, It`s my head-ache, Dont worry about it.
कंसल्टेंट ने हमें भरोसा दिलवाया कि एंट्रेस टेस्ट में कुछ लिखें या नहीं, एडमिशन करवाना मेरी ज़िम्मेदारी है, कंसल्टेंट की बातों में बेहद आत्मविश्वास झलक रहा था, वो कह भी तो चुका है कि वो इस साल बीटेक में 23एडमिशन करवा चुका है। अब बारी थी उसके कॉलेज प्रशासन से टाईअप को जानने की

Consultant- She shall be giving the test, she shall be filling the form, मेरी Head-ache है। आप निश्चिन्त रहो। आप लखनऊ से हो, मेरे पास तो बिहार से लोग आते हैं।
Reporter- नहीं, स्कूल फिर Deny (इंकार) करता है कि मेरा कोई वास्ता नहीं है।

Consultant- Sir, समझिए कि मैंने एक File बना दी। क्या करते हो आप ?
Reporter- बिज़नेस है ।

Consultant- किस चीज़ का ?
Reporter- Property, Medical का है

Consultant- मेरा भी प्रोपर्टी, रीएल एस्टेट का काम है। आपकी एक फाइल डीएम के पास गई, मोहर लग गई, अब कोई वो हटा सकता है ?
Reporter- नहीं सर
Consultant- वो ही यहां भी है ।
Reporter- नहीं, बस यही कह रहा हूं कि पहले Director से मिलूंगा।
Consultant- मिलवा देता हूं । मिलवा दूं ?
Reporter- हां
Consultant- आइये
कंसल्टेंट हमें बिना नाम बताए कॉलेज के एक बड़े अधिकारी के पास लेकर गया, ये कॉलेज मैनेजमेंट का बड़ा अधिकारी था
कॉलेज अधिकारी- तो क्या बात हुई है आपकी ?
Consultant- मैंने डीटेल्स ले ली हैं, परसों बुलाया है ।
कॉलेज अधिकारी - कहां से हैं आप ? दिल्ली से, यहीं से हैं ?
Reporter- नहीं, लखनऊ से
Consultant- Hostel लेंगे ? She shall take hostel, EC की बात हुई है। I know you have less seats in Hostel, If there is a chance?
कॉलेज अधिकारी - देखते हैं, EC देखते हैं ।
Consultant- तो फिर परसों बुला लेता हूं इनको ?
कॉलेज अधिकारी - But, without Confirmation, without documents नहीं होगा।

कॉलेज अधिकारी ने हमें तीन दिन बाद आने को कहा,लेकिन हमारा मक़सद एडमिशन लेना नहीं था, हमारा मक़सद था कॉलेजों में चल रहे कालेधन के लेन-देन को उजागर करना था..लेकिन सवाल ये है कि कार्रवाई क्या होगी ऐसे कॉलेजों के ख़िलाफ़? जब यूपी सरकार और इनकम टैक्स विभाग से कॉलेज में डोनेशन के तौर पर ब्लैक मनी की डिमांड का सवाल पूछा तो उन्होंने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

First Published: Saturday, September 21, 2013, 22:41

comments powered by Disqus