Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 17:18
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार में नियोजित एक चालक की बेटी को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना में रसायन शास्त्र में पीएचडी करने के लिए 50 हजार डॉलर का स्कॉलरशिप मिली है।
जनसंपर्क विभाग में चालक के रूप में काम करने वाले सुरेशपाल की बेटी पूनम ढल्ल (24) कैथल जिले के भाना गांव की है।
पूनम ने अपनी माध्यमिक शिक्षा ओएसडीएवी स्कूल कैथल से की और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से बीएससी (मेडिकल) और रसायन शास्त्र में एमएससी किया।
पूनम को शुभकामना देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने उम्मीद जताई कि वह शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करेगी और राज्य को गौरव दिलाएगी।
उसने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता और मां शीला देवी को दिया है। उसने संवाददाताओं से कहा, ‘मामूली पृष्ठभूमि से होने के बावजूद मेरे अभिभावकों ने मेरा, मेरे छोटे भाई एवं बहन का सहयोग किया और हमेशा बेहतरीन प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 17:18