ढाका: प्रणब के होटल के बाहर देसी बम फेंका

ढाका: प्रणब मुखर्जी के होटल के बाहर देसी बम फेंका

ढाका : ढाका के सोनारगांव पैनपैसिफिक होटल के बाहर आज कम तीव्रता का एक देसी बम फेंका गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसी होटल में ठहरे हैं। तेजगांव पुलिस थाने के प्रभारी अपूर्व हसन ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे हुए इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने होटल से करीब 50 गज की दूरी पर स्थित दक्षेस फाउंडेशन के पास टोपी में ढका एक बम फेंका उन्होंने कहा कि दोनों लोग फरार होने में कामयाब रहे और इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के बाद होटल के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बांग्लादेश के तीनदिवसीय राजकीय दौरे पर आए राष्ट्रपति होटल के अंदर थे या नहीं। इस घटना से एक दिन पहले कट्टरपंथी संगठन जमात ए इस्लामी ने 1971 युद्ध अपराध के मामलों में उसके तीन शीर्ष नेताओं को सजा के खिलाफ 48 घंटे की हड़ताल आहूत की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 15:25

comments powered by Disqus