Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 21:14
नई दिल्ली : भारत के पड़ोस और उसके आसपास के सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए देश में बंदरगाहों एवं तटीय क्षेत्रों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमलों का खतरा है।
गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने लोकसभा को हरिन पाठक तथा जयश्रीबेन पटेल के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने तटीय क्षेत्रों और पत्तनों में घुसपैठ तथा आतंकी हमलों के हिसाब से इन क्षेत्रों के सुभेद्य होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि देश के ठीक सटे पड़ोस में और उसके आस पास व्याप्त सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए पत्तनों सहित तटीय क्षेत्रों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को अधिक खतरा बना हुआ है।
रामचंद्रन ने बताया कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां शत्रुओं के इरादों को नाकाम करने के लिए उच्चस्तरीय सतर्कता रखती हैं। समय समय पर प्राप्त जानकारियों के आधार पर संबंधित मंत्रालय, विभाग, संगठन एवं राज्य सरकारों को सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए परामर्श जारी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तटीय सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन के लिए तटीय क्षेत्रों की संबद्ध राज्य सरकारों को आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 21:14