Last Updated: Friday, June 29, 2012, 15:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग में दलालों का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद नए नियम जारी किए हैं। अब तत्काल की बुकिंग का समय तो अलग किया ही जाएगा साथ ही बुकिंग काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ कानून भी बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अब तत्काल टिकट के काउंटर अलग होंगे और बुकिंग का वक्त भी बदल जाएगा। इतना ही नहीं बुकिंग क्लर्क के ड्यूटी के वक्त मोबाइल रखने पर भी पाबंदी होगी। बुकिंग क्लर्क मोबाइल लेकर टिकट काउंटर पर नहीं जा सकते। रेलवे के बुकिंग एजेंट का नया वक्त अब सुबह 11 बजे के बाद होगा। ये तमाम फैसले जल्द लागू किए जाएंगे।
गौरतलब है कि दलालों द्वारा तत्काल टिकट की बात कहकर मुसाफिरों को लगातार धोखा देने की खबरें मिल रहीं थी। तत्काल टिकटों में तमाम अनियमितताओं के मद्देनजर रेलवे ने नियमों को सख्त करने का फैसला किया है।
First Published: Friday, June 29, 2012, 15:57