Last Updated: Monday, August 27, 2012, 14:22

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोमवार को भी अड़ी रही। पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का संसद में बयान नहीं बल्कि इस्तीफा चाहिए। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोयला ब्लॉक्स आवंटन पर तथ्य छिपाने के लिए बहाने बना रहे हैं। पीएम का आज दिया गया बयान बहानों की फेहरिस्त है।
कोयला ब्लॉक्स आवंटन पर प्रधानमंत्री का बयान संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखे जाने के बाद भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश प्रधानमंत्री के बयान से परेशान है। वह बहाने बना रहे हैं और तथ्य छिपा रहे हैं। अपने बयान में जावड़ेकर ने कहा कि एक ही अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री कोयला मंत्रालय के निर्णयों के पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोयला ब्लॉक्स आवंटन से संबंधित सभी फाइल में कोयला मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री की मुहर लगी है और यही वजह है कि हम उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देने की कोशिश की, लेकिन भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण उनका बयान सुना नहीं जा सका, जिसके करण उनका बयान दोनों सदनों के पटल पर रखा गया।
भाजपा ने कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर बयान देने के लिए प्रधानमंत्री की निंदा की और कहा कि केवल लोक लेखा समिति ही ऐसा मंच है, जहां कैग रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकती है।
First Published: Monday, August 27, 2012, 14:19