Last Updated: Friday, January 18, 2013, 23:53

कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि प्रेस को तथ्यों की पवित्रता बनाए रखना चाहिए और पत्रकारों को सच्चाई तथा विश्वसनीयता के उसूलों पर टिकना चाहिए।
मुखर्जी ने भारतीय पत्रकार संघ (आईजेए) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘पत्रकारिता के बहुत से दिग्गज इन उसूलों पर सख्ती से टिके हैं कि मैं अपने विचार देने के लिए आजाद हूं लेकिन मैं तथ्यों के साथ स्वच्छंदता नहीं बरत सकता। तथ्यों को उसी रूप में फिर से पेश किया जाना चाहिए जिस रूप में वे हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘कुछ मूलभूत चीजों को दिमाग में रखना होगा, यह है सच्चाई, विश्वसनीयता, तथ्यों को पेश करना और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रयास करना।’
प्रणब ने बंगाल के दो पहले दैनिक ‘हिकीज गजेट’ और ‘संवाद प्रभाकर’ के एक स्मारिका का लोकार्पण भी किया। राष्ट्रपति ने पत्रकारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच के रिश्ते की तुलना मछली और पानी के बीच के रिश्तों से की। प्रणब ने कहा, ‘जिस तरह मछली पानी के बाहर नहीं जी सकती, उसी तरह पत्रकार भी नहीं जी सकते अगर उनका संपर्क राजनेताओं से नहीं हो।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 23:53