तमिल मुद्दे पर समर्थन वापस नहीं: द्रमुक - Zee News हिंदी

तमिल मुद्दे पर समर्थन वापस नहीं: द्रमुक

नई दिल्ली : केंद्र में संप्रग गठबंधन के अहम सहयोगी द्रमुक ने आज सरकार से संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंका सरकार के खिलाफ अमेरिका समर्थित प्रस्ताव का समर्थन करने की मांग की लेकिन स्पष्ट किया कि इस विषय पर पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार नहीं कर रही है।

 

संसद भवन परिसर में द्रमुक के वरिष्ठ नेता टी.आर. बालु ने संवाददाताओं ने कहा कि पार्टी की मानना है कि सरकार को संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंका सरकार के खिलाफ तमिलों के प्रति ज्यादती संबंधी अमेरिका समर्थित प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए। हम इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। सांसद एवं द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी ने कहा, ‘यह एक ऐसा विषय है जिस पर पार्टी अकेले कोई निर्णय नहीं कर सकती है। इस पर सभी दलों को अपनी बात रखनी है। हम सभी दलों से बात कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह क्या महसूस करते हैं।’ उन्होंने कहा कि कुछ दलों के सदस्यों ने संसद में अपनी बात रखी भी है।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या इस विषय पर द्रमुक संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले सकती है, कनिमोझी ने कहा कि यह प्रश्न नहीं उठता है। उन्होंने कहा, ‘कम से कम मैंने तो अपनी पार्टी में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं सुनी है।’ उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार को संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंका सरकार के खिलाफ अमेरिका समर्थित प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 16:12

comments powered by Disqus