तमिलनाडु और मप्र. में गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु और मप्र. में गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली गैंगरेप की घटना के चलते केन्द्र एवं राज्यों द्वारा सुरक्षा के नए उपायों पर काम किए जाने के बीच तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं सामने आई है। इसके अलावा गोरखपुर जा रही पुरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री के साथ बलात्कार का कथित प्रयास करने के आरोप में एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।

तमिलनाडु में पुलिस ने बताया कि विरुद्धचलम में मणिमुक्ता नदी के तट पर 10 लोगों ने 20 साल की एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर को हुई इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कड्डलोर जिले के गुरुमंगलम गांव की यह महिला नदी के तट पर अपनी रिश्तेदार से बात कर रही थी कि तभी गिरोह के सदस्यों ने उस पर हमला बोल दिया। इस गिरोह ने युवती का बचाव करने वाली उसकी महिला रिश्तेदार पर भी हमला किया। बाद में उन्होंने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया तथा उसे मुंददियामपाक्कम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

मध्य प्रदेश के इंदौर में किराए का मकान दिखाने के बहाने 45 वर्षीय तलाकशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुदरत पटेल (35) और इसहाक शाह (33) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने खजराना क्षेत्र की खुदाबख्श कॉलोनी के एक मकान में 45 वर्षीय महिला के साथ कल 25 दिसंबर को कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। तलाकशुदा महिला को किराये का मकान दिखाने के बहाने वहां ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म के बाद पटेल और शाह ने पीड़ित महिला को कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताया, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 342 (अवैध रूप से बंधक बनाना), धारा 376 (बलात्कार) और धारा 506 (धमकाना) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

इंदौर में इसी प्रकार की एक अन्य घटना में आज सुबह बंगाली चौराहे के महादेव क्षेत्र में एक मकान मालिक ने अपने किरायेदार की पत्नी से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि मामले का आरोपी रूपकिशोर घटना के बाद फरार है। पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मुरादाबाद में पुलिस से की गई शिकायत में एक लड़की के पिता ने पुरबिया एक्सप्रेस के टीटीई पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। यह लड़की अपनी कक्षा की दो छात्राओं के साथ एसी कोच में दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने मदद की गुहार लगायी तो वह टीटीई भाग गया। शिकायत के बाद मुरादाबाद जीआरपी का एक दल मामले की जांच के लिए लखनऊ गया और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर अयूब हसन ने इस आरोपी की पहचान के नाम पर केवल निगम नाम लिया है। लखनऊ डिवीजन के वरिष्ठ डिवीजनल कमर्शियल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 21:21

comments powered by Disqus