Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 11:20

चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा ने बुधवार को केंद्र सरकार से श्रीलंका में स्वतंत्र तमिल ईलम राज्य के लिए जनमत संग्रह कराने के वास्ते संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव लाने की मांग की।
एआईएडीएमके के दबदबे वाले सदन ने कहा है कि श्रीलंका में रहने वाले तमिल नागरिकों के साथ-साथ दूसरे देशों में निवास कर रहे श्रीलंकाई मूल के तमिल नागरिकों को भी इस जनमत संग्रह में शामिल किया जाना चाहिए। प्रस्ताव में केंद्र सरकार से श्रीलंका से मित्र देश की हैसियत वापस लेने और तमिल टाइगर्स के खिलाफ युद्ध के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय जांच बिठाए जाने की भी मांग की गई है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। प्रस्ताव में भारत सरकार से श्रीलंका में तमिलों पर अत्याचार बंद होने तक श्रीलंका पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की मांग भी की गई है। तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने श्रीलंका में युद्ध के दौरान तमिलों की हत्या के विरोध में तमिलनाडु में विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रदर्शनों का हवाला दिया।
जयललिता ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल इलम से युद्ध के दौरान निर्दोष तमिल नागरिकों के मारे जाने के आरोपों की निंदा करते हुए श्रीलंका के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव की भी चर्चा की। श्रीलंका ने 2009 में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को ध्वस्त कर दिया था और इसके नेताओं को मार गिराया था। तमिल टाइगर्स और श्रीलंकाई सेना के बीच चला यह संघर्ष दुनिया के सबसे लम्बे समय तक चलने वाले संघर्षो में से एक था। जयललिता ने कहा कि भारत श्रीलंका को मित्र राष्ट्र कहना बंद करे। उन्होंने कहा कि गृह युद्ध के दौरान युद्ध अपराधें की अंतर्राष्ट्रीय जांच होनी चाहिए और इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मामला चलना चाहिए।
जयललिता हाल के दिनों में श्रीलंकाई तमिलों की हालत को लेकर काफी मुखर हो गई हैं। उनके आह्वान के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने चेन्नई में होने वाले मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ियों को नहीं उतारने की घोषणा की। जयललिता ने आईपीएल की इस घोषणा को अपनी जीत करार दिया। इससे पहले बुधवार को ही श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने चेतावनी दी कि द्वीप देश की शांति को स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 11:20