तलवार दंपति की याचिका पर फैसला सुरक्षित - Zee News हिंदी

तलवार दंपति की याचिका पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आरूषि हत्या मामले की सुनवाई गाजियाबाद से दिल्ली स्थानांतरित करने संबंधी डाक्टर दंपति राजेश और नूपुर तलवार की याचिका पर आज अपना फैसला सुरक्षित रखा। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति जेएस खेहर की पीठ ने 29 फरवरी को इस मामले की सुनवाई करने जा रही निचली अदालत से मामला एक सप्ताह टालने के लिए भी कहा।

 

इस मामले की सुनवाई दिल्ली स्थानान्तरित करने का अनुरोध करते हुए डाक्टर दंपति ने कहा कि गाजियाबाद जाकर मामले की सुनवाई में शामिल होने का अनुभव परेशानी वाला रहा है। डाक्टर दंपति ने साथ ही कहा कि उन्हें वहां सुरक्षा खतरा भी है। उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुनवाई होना बेहतर रहेगा क्योंकि यह डाक्टर दंपति के अलावा गवाहों, अभियोजन पक्ष और सीबीआई के लिए सुविधाजनक होगा।

 

हालांकि, सीबीआई ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि दंपति की ओर से सुनवाई में देरी की जा रही है। सीबीआई ने अदालत को आश्वासन दिया कि गाजियाबाद में उनके लिए व्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। तलवार दंपति ने सुरक्षा का हवाला देकर केस ट्रांसफर की अर्जी दायर की थी।  सीबीआई ने तलवार दंपति की याचिका का विरोध किया है।

 

तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी ट्रांसफर अर्जी में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।  22 फरवरी को हुई पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने तलवार की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि तलवार दंपति केस ट्रांसफर करने की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है जबकि दिल्ली में ये प्रावधान है। जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो गाजियाबाद कोर्ट में भी सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है।

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा आरुषि को 16 मई, 2008 को नोएडा स्थित उसके माता-पिता के घर में शयन कक्ष में रहस्यमय तरीके से मृत अवस्था में पाया गया था। पुलिस को घरेलू नौकर हेमराज पर हत्या में लिप्त होने का संदेह था, लेकिन एक दिन बाद उसे भी घर की छत पर मृत पाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 18:20

comments powered by Disqus