Last Updated: Friday, May 25, 2012, 22:56
गाजियाबाद : आरुषि और हेमराज हत्याकांड में शुक्रवार को तलवार दंपति के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए गए। बहुचर्चित आरूषि और हेमराज हत्या मामले में एक स्थानीय अदालत ने दंतचिकित्सक दंपति राजेश और नुपूर तलवार के खिलाफ हत्या एवं सबूत मिटाने के आरोप तय करते हुए सुनवाई आरंभ करने के लिए चार जून की तारीख मुकर्रर की है। अब इसी दिन से सुनवाई शुरू होगी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदलत ने शुक्रवार को इस दोहरे हत्याकांड में आरुषि के दंत चिकित्सक माता-पिता नूपुर व राजेश तलवार पर अपनी ही बेटी और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या करने तथा सबूत नष्ट करने के आरोप औपचारिक रूप से तय कर दिए।
बचाव पक्ष ने इसके बाद सीबीआई से 15 दिन का समय मांगा, ताकि उनके मुवक्किल इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देने के अपने कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर सकें। बचाव पक्ष के वकील मनोज सिसौदिया ने अपने आवेदन में कहा कि उनके मुवक्किलों को अब तक आदेश की प्रति नहीं मिली है। इसे पढ़ने के बाद वे इस बारे में कानूनी राय लेंगे कि इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाए या नहीं? अपने कानूनी अधिकारों के इस्तेमाल के लिए उन्हें 15 दिन का समय चाहिए।
सीबीआई के की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस. लाल ने गुरुवार को तलवार दंपति पर हत्या तथा सबूत नष्ट करने के आरोप तय करने के आदेश दिए थे। राजेश तलवार पर अपराध को लेकर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 22:56