Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 10:10

गाजियाबाद : सीबीआई की गाजियाबाद स्थित विशेष अदालत आज आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपती को आरोपी बनाने को लेकर फैसला सुनाएगी। बुधवार को इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली गई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि उक्त मामले में तलवार दंपती ने पुलिस और कोर्ट को झूठे बयान देकर गुमराह किया है।
बुधवार को चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआइ अदालत में तलवार दंपती पर लगे आरोप पर बहस पूरी हो गई। सीबीआइ ने दो टूक कहा कि तलवार दंपती के खिलाफ हत्या के पर्याप्त साक्ष्य हैं। इन्होंने पुलिस को यह कहकर गुमराह किया था कि आरुषि की हत्या करके हेमराज फरार हो गया है। अदालत ने फैसला गुरुवार तक सुरक्षित रख लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 10:10