तलवार दंपति ने कहा, एक दिन मिलेगा न्याय

तलवार दंपति ने कहा, एक दिन मिलेगा न्याय

तलवार दंपति ने कहा, एक दिन मिलेगा न्यायनई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपनी पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने से निराश तलवार दम्पत्ति ने कहा है कि जब तक उनकी बेटी आरुषि के वास्तविक कातिल नहीं पकड़ लिए जाते तब तक वे आराम से नहीं बैठेंगे।

गौरतलब है कि नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को आरुषि की मां नूपुर तलवार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। इसमें नूपुर ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह हत्याकांड में उसके एवं उसके पति राजेश तलवार पर मुकदमा चलाने का आदेश देने वाले अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।

तलवार दंपति ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हम अदालत में अपने व अपनी इकलौती बच्ची आरुषि के सम्मान की रक्षा करेंगे और जब तक हम निर्दोष साबित नहीं हो जाते, हमारा सम्मान हमें वापस नहीं मिल जाता, वास्तविक हत्यारे नहीं पकड़े जाते व उनके खिलाफ सुनवाई शुरू नहीं होती तब तक हम आराम से नहीं बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हमारी पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने से बहुत निराश हैं लेकिन हम इसे विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। हमारा विश्वास है कि हमें एक दिन न्याय मिलेगा। न्यायालय ने मामले में आगे जांच कराने की मांग करने वाली याचिका भी खारिज कर दी। नूपुर इस समय गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है जबकि उसके पति जमानत पर हैं।

14 वर्षीया आरुषि 16 मई 2008 को नोएडा में अपने माता-पिता के घर में मृत पड़ी मिली थी। अगले दिन घर की छत से परिवार के नौकर हेमराज का शव भी बरामद हुआ था। सीबीआई ने इस मामले में तलवार दम्पत्ति को आरोपी बनाया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 17:14

comments powered by Disqus