Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 14:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोगाजियाबाद : नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी ने गाजियाबाद की विशेष अदालत को बताया कि आरुषि और हेमराज दोनों की हत्या तलवार दंपति ने की।
सीबीआई के पुलिस अधीक्षक एजी कौल ने अदालत को बताया कि राजेश और नुपूर तलवार ने ही दोनों की हत्या की क्योंकि उनके फ्लैट में बाहर से कोई और नहीं आया था।
कौल ने अदालत को यह भी बताया कि फ्लैट में दाखिल होने और निकलने के लिए मात्र एक दरवाजा है।
इसके पहले नौ अप्रैल की सुनवाई के दौरान गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (जीएफएसयू) के एक अधिकारी ने बताया था कि हत्या में संभवत: गोल्फ स्टिक और सर्जिकल चाकू का इस्तेमाल किया गया। अधिकारी ने भी कहा कि तलवार दंपति को छोड़कर किसी और ने इस अपराध को अंजाम नहीं दिया होगा।
फॉरेंसिक अधिकारी डॉक्टर मोहिंदर सिंह दहिया ने दावा किया कि दोनों की हत्या आरुषि के शयनकक्ष में हुई।
दहिया जिसे सीबीआई ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है, उनके मुताबिक, ‘मैंना पाया है कि इस हत्याकांड को किसी ‘बाहरी’व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया है।’
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:46