तिरंगा के अपमान में घिरी टीम अन्ना - Zee News हिंदी

तिरंगा के अपमान में घिरी टीम अन्ना

दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने इस वर्ष अगस्त महीने में आंदोलन और अनशन के दौरान कथित रूप से तिरंगे के अपमान के मामले में समाजसेवी अन्ना हजारे, उनके सहयोगियों और दिल्ली सरकार के खिलाफ शिकायत पर प्रतिक्रिया के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।

 

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट त्यागिता सिंह ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने आरोपी किरन बेदी और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दायर की है। थाना प्रभारी को 25 नवंबर को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया जाता है।’ अदालत ने यह नोटिस शिकायतकर्ता वकील रवींद्र कुमार की ओर से दायर शिकायत पर कमला मार्केट के थाना प्रभारी को जारी किए। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आंदोलन के दौरान कथित रूप से तिरंगे का अपमान करने के लिए हजारे, किरन बेदी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

 

शिकायतकर्ता ने कहा कि हजारे और सहयोगियों ने तिहाड़ से रामलीला मैदान तक ऐसे मिनी ट्रक में सफर किया था जो राष्ट्रीय ध्वजों से सजाया गया था जबकि कानून संवैधानिक और सांविधिक अधिकारियों के वाहनों पर ही इसे लहराने की इजाजत देता है। कुमार ने एक समाचार लेख के हवाले से कहा, ‘फटे हुए ध्वज लहराए गए और उन्हें उल्टा भी किया गया। इसके साथ ही झंडे का इस्तेमाल बैठने और पसीना पोछने के लिए भी किया गया।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 23:49

comments powered by Disqus