Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 04:52
जी न्यूज ब्यूरो तिरुमाला: आंध्र प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर को किसी अज्ञात भक्त ने 162 हीरे दान में दिए हैं।
यह बात गुरुवार को उस समय पता चली जब वहां रखी हुण्डी को मंदिर के कर्मचारियों ने खोला। इन हीरों का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये आंका गया है।
दानपात्र में हीरे रखनेवाले भक्त की पहचान नहीं हो सकी है। यह हीरे एक वेलवेट बॉक्स में रखकर दानपत्र में डाले गए थे।
तिरुमाला देवस्थानम को देश का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है जहां सालाना 700 रुपए का चढ़ावा (नकदी और जेवरात मिलाकर) श्रद्धालु चढ़ाते हैं।
First Published: Thursday, November 24, 2011, 10:23