तीन केंद्रीय मंत्रियों से प्रणव ने की गुफ्तगू - Zee News हिंदी

तीन केंद्रीय मंत्रियों से प्रणव ने की गुफ्तगू

नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम पर जारी नोट के मामले में प्रणव मुखर्जी और गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बीच सुलह होने के कुछ ही घंटे के भीतर गुरुवार रात तीन केंद्रीय मंत्रियों ने वित्त मंत्री से मुलाकात की.

बैठक से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के बारे में रणनीति पर चर्चा की. शीतकालीन सत्र शुरू होने की तिथियों के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.

भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष के व्यवधान के कारण संसद के मानसून सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पास नहीं हो पाए थे. नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बार हम रणनीति के साथ आयेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि व्यवधान के कारण विधायी कामकाज प्रभावित नहीं हो.’ संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने इस बैठक को नियमित करार दिया. बैठक में संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला भी शामिल हुए.

2जी स्पेक्ट्रम से संबंधित नोट के बारे में पूछे जाने पर नारायणसामी ने कहा कि भाजपा किसी गैर मुद्दे को मुद्दा बना रही है. भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा रही है और हम सरकार की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2जी मामले पर वित्त मंत्रालय के नोट का मुद्दा अब समाप्त हो गया है. संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में कांग्रेस सदस्यों के रूख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे अपना रूख खुद तय करेंगे. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 00:15

comments powered by Disqus