तीन दिन की यात्रा पर रूस जाएंगे पीएम - Zee News हिंदी

तीन दिन की यात्रा पर रूस जाएंगे पीएम

 

नई दिल्‍ली : रूस में जारी राजनीतिक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को वहां की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वह वहां राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव और प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि रूसी नेतृत्व संसदीय चुनाव में धांधली के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इसके विरोध में राजधानी मास्को में जगह-जगह हजारों की तादाद में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, रक्षा एवं आर्थिक क्षेत्र में करीब आधा दर्जन समझौते हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र की तीसरी एवं चौथी इकाई पर भी समझौते के आसार हैं।

 

स्थानीय नागरिक हालांकि संयंत्र का विरोध कर रहे हैं। समझौते को लेकर बहुत कुछ किया जाना अभी शेष है। सम्भव है कि इस यात्रा के दौरान समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर न हों, लेकिन दोनों देश सम्मेलन में इस पर चर्चा कर सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 14, 2011, 18:21

comments powered by Disqus