तीन मुद्दों पर गतिरोध बरकरार : टीम अन्ना - Zee News हिंदी

तीन मुद्दों पर गतिरोध बरकरार : टीम अन्ना

नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ बैठक के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम टीम अन्ना के साथ बातचीत की रुपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार अन्ना हजारे की सेहत को लेकर चिंतित है और इसीलिए हम कुछ समाधान निकालने के प्रति उत्सुक हैं.

लोकपाल के मुद्दे पर उपजे गतिरोध को समाप्त करने के लिए बुधवार को पूरे दिन जद्दोजहद जारी रही. टीम अन्ना ने सरकार को विचार करने के लिए एक ताजा मसौदा पेश किया. सूत्रों ने बताया कि हालांकि दोनों पक्षों के बीच तीन मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही है, इसके बावजूद टीम अन्ना ने एक मसौदा पेश किया, जिसे सरकार के मुख्य वार्ताकार वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को सौंपा जाएगा.

लगभग 90 मिनट चली बैठक के बाद दोनों पक्ष इस बात पर कायम रहे कि बैठक अच्छी थी, लेकिन दोनों ने बैठक की गहराई में जाने से इंकार कर दिया.
टीम अन्ना के तीन सदस्य अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण ने विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ बातचीत की. उनके साथ पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी सहयोगी पवन खेड़ा भी मौजूद थे.

खुर्शीद ने कहा, ‘बैठक बहुत अच्छी रही, लेकिन कुछ ठोस निकल कर नहीं आया.’ भूषण ने कहा, ‘अब तक पूरी सहमति नहीं बनी है. बातचीत जारी है. अभी आगे और बातचीत होगी.’ दोपहर बाद 3.30 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक के फौरन बाद  टीम अन्ना के सदस्य सरकारी वार्ताकारों से मुलाकात करेंगे.

किरण बेदी ने कहा कि जिन तीन मुद्दों, सिटीजन चार्टर, निचली अफसरशाही को लोकपाल के दायरे में लाने और प्रदेशों में लोकपाल के माध्यम से लोकायुक्त स्थापित करने पर सहमति नहीं बनी थी, उन पर आगे कोई कदम नहीं बढ़ा. इसके पहले दिन में अन्ना ने इन तीन मुद्दों पर कायम रहते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका अनशन जारी रहेगा.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 15:24

comments powered by Disqus