Last Updated: Monday, August 27, 2012, 15:00
नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को स्वीकार किया कि पिछले तीन वर्ष के दौरान महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है।
विधि और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2009 के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कुल 203804 मामले, वर्ष 2010 में 213585 मामले और वर्ष 2011 में 228650 मामले दर्ज किए गए थे।
उन्होंने डा. टीएन सीमा के प्रश्न के लिखित उत्तर मे बताया कि मामलों की लंबित संख्या को कम करने के निरंतर प्रयासों साथ साथ सरकार ने महिलाओं के संरक्षण के लिए कई कानू बनाए हैं। जरूरत के अनुसार, इन कानूनों में समय समय पर संशोधन भी किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 15:00