Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 08:19

अहमदाबाद : सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं।
कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की शिकायत में उन्होंने यह बात कही है। गौरतलब है कि गोधरा कांड के बाद के दंगों के मामले में एसआईटी मोदी को क्लीन चिट दे चुकी है।
तीस्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास कई ठोस मामले हैं और मोदी सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 08:19