तुर्की की यात्रा पर रवाना हुए उपराष्ट्रपति - Zee News हिंदी

तुर्की की यात्रा पर रवाना हुए उपराष्ट्रपति



नई दिल्‍ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सोमवार को अपने छह दिवसीय दौरे पर अंकारा रवाना हो गए। अंसारी की यात्रा का उद्देश्य भारत-तुर्की के बीच व्यापार को बढ़ावा देना और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करना है। इस यात्रा के दौरान भारत की नजर अभियांत्रिकी, ऑटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में सहयोग पर होगी। अधिकारियों के अनुसार इस यात्रा से भारत और तुर्की के बीच ‘मुक्त व्यापार समझौते’ के प्रयासों को भी बल मिलेगा। एक संयुक्त समूह द्वारा इसकी संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है।

 

उपराष्ट्रपति अंसारी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक विकास एवं न्याय मंत्री मुकुल वासनिक, वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी और तीन सांसदों समेत कुछ कारोबारी हैं। यात्रा के दौरान अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी भी उनके साथ रहेंगी। वहां पहुंचकर अंसारी इस्तांबुल में कारोबारियों और उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे जहां वह भारत-तुर्की के बीच आर्थिक सहयोग की बात करेंगे। विदेश मंत्रलय के सचिव मधुसूदन गणपति ने पत्रकारों को बताया कि यात्रा के दौरान आपसी सहयोग के सारे अंतराष्ट्रीय एवं स्थानीय पहलुओं पर चर्चा होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 15:44

comments powered by Disqus