Last Updated: Friday, September 21, 2012, 17:39

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के छह मंत्रियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने इस्तीफे सौंप दिये । प्रधानमंत्री ने खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ सहयोगी दल के इस निर्णय पर दुख जताया ।
तृणमूल कांग्रेस के नेता और केन्द्र सरकर में मंत्री मुकुल राय, सुदीप बंदोपाध्याय सौगत राय, शिशिर अधिकारी, मोहन जटुआ और सुल्तान अहमद अपना इस्तीफा सौंपने प्रधानमंत्री के सात रेस कोर्स रोड स्थित निवास पहुंचे ।
इनमें अकेले मुकुल राय कैबिनेट मंत्री थे, बाकी सब राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे । मुकुल राय के पास पिछले छह महीने से रेल मंत्रालय का जिम्मा था, जबकि सुदीप बंदोपाध्याय स्वास्थ्य, सुल्तान अहमद पर्यटन, सौगत राय शहरी विकास, शिशिर अधिकारी ग्रामीण विकास और जटुआ सूचना प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सुदीप बंदोपाध्याय ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि त्यागपत्र लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दुखी हैं कि वे लोग इस्तीफा दे रहे हैं ।
तृणमूल कांग्रेस से जुड़े सभी मंत्री प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राष्ट्रपति भवन रवाना हो गये जहां वे सत्तारूढ गठबंधन से समर्थन वापसी का एक पत्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपेंगे ।
पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने डीजल के दामों में वृद्धि, रियायती सिलेंडरों की संख्या घटाए जाने तथा खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले के मुद्दे पर संप्रग से समर्थन वापस लेने की बुधवार की रात ही घोषणा कर दी थी । (एजेंसी)
:
First Published: Friday, September 21, 2012, 16:22