‘तृणमूल के अकेले चुनाव लड़ने पर आपत्ति नहीं’

‘तृणमूल के अकेले चुनाव लड़ने पर आपत्ति नहीं’


कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने आज कहा कि यदि उसकी मौजूदा सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना चाहती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने ऐसा संकेत दिया है।

प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने बंदोपाध्याय की टिप्पणी पर कहा कि यदि वह (तृणमूल कांग्रेस) लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना चाहती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं तो बस उन्हें इतना याद दिलाना चाहता हूं कि अपने बूते चुनाव लड़कर (लोकसभा चुनाव में) एक बार वे एक सांसद तक सिमट गए थे।

राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि यदि वे अकेले लड़ना चाहते हैं हमें कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी के उम्मीदवार जानते हैं कि चुनाव कैसे लड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:48

comments powered by Disqus