तृणमूल को स्पीकर के फैसले का इंतजार

तृणमूल को स्पीकर के फैसले का इंतजार

कोलकाता : भाजपा और वाम दलों के खुदरा क्षेत्र में एफडीआई मुद्दे पर मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहने के बीच संप्रग के पूर्व घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा निर्णय किये जाने के बाद ही वह अपना रूख तय करेगी। हालांकि पार्टी ने सरकार के पक्ष में मतदान करने की संभावना से इंकार कर दिया।

तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सौगत राय ने यहां कहा, ‘हम तभी कोई रूख अपनायेंगे जब लोकसभा अध्यक्ष निर्णय कर लेंगी और उसके बारे में अवगत करायेंगी। हमारा दल उसके बाद ही कोई रुख तय करेगा। हम किसी भी परिस्थिति में सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे।’ उन्होंने इस बारे में ज्यादा विस्तार में नहीं जाते हुए कहा कि संसद में गतिरोध दूर होना चाहिए तथा सदन में कामकाज होना चाहिए।

तृणमूल सांसद राय ने कांग्रेस नीत गठबंधन की आलोचना की और कहा कि उनकी पार्टी ने डीजल मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करने और बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देने के सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना समर्थन वापस लिया था। उन्होंने कहा, ‘हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे। हम इस बात से अप्रसन्न हैं कि उसे भाजपा, वाम और अन्य दलों का समर्थन नहीं मिला।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 19:18

comments powered by Disqus