तृणमूल ने की मुकुल रॉय की वाहवाही - Zee News हिंदी

तृणमूल ने की मुकुल रॉय की वाहवाही

 

नई दिल्ली : रेल बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने नवनियुक्त रेल मंत्री मुकुल रॉय की जमकर तारीफ की, वहीं यह बजट पेश करने वाले अपनी ही पार्टी के पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का जिक्र तक नहीं किया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल्याण बनर्जी ने रेल बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए मुकुल रॉय को नयी जिम्मेदारी की बधाई दी और उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशानिर्देश में वह रेलवे को सफलता की ओर ले जाएंगे।

 

उन्होंने मुकुल रॉय से रेल किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने का भी अनुरोध किया जिसका प्रस्ताव पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी द्वारा पेश रेल बजट में है। हालांकि बनर्जी ने अपने बयान में कहीं भी पूर्व मंत्री त्रिवेदी का नाम नहीं लिया और उनके द्वारा पेश रेल बजट के एक भी प्रावधान का जिक्र नहीं किया।

 

उन्होंने कहा कि मैं रेल मंत्री से अनुरोध करता हूं कि पैसेंजर ट्रेनों में और द्वितीय श्रेणी के अलावा एसी-3 के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लिया जाए। बनर्जी ने कहा कि मैं मंत्री (रॉय) से अनुरोध करुंगा कि वह 2009 में रेल मंत्री बतौर ममता बनर्जी की सोच और विजन 2020 को आगे ले जाएं। वह अपने फैसलों में देश की गरीब जनता का ख्याल रखें। उन्होंने मुकुल रॉय के नेतृत्व में शानदार तरीके से रेलवे को आगे ले जाने की उम्मीद जताते हुए उनसे मांग की कि महिलाओं, विकलांगों और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग लोगों के लिए अलग ट्रेनें चलाई जानी चाहिए।

 

गौरतलब है कि रेल किराये में वृद्धि के प्रस्ताव पर तृणमूल कांग्रेस और उसकी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दिनेश त्रिवेदी से नाराजगी जताई थी। दबाव में त्रिवेदी को पद छोड़ना पड़ा और नए मंत्री के रूप में ममता के करीबी मुकुल रॉय ने कल शपथ ली।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 16:02

comments powered by Disqus