'तृणमूल यूपीए का हिस्सा, समर्थन की उम्मीद कायम'

'तृणमूल यूपीए का हिस्सा, समर्थन की उम्मीद कायम'

'तृणमूल यूपीए का हिस्सा, समर्थन की उम्मीद कायम'ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर भले ही तृणमूल मुखिया ममता बनर्जी और कांग्रेस के रिश्तों में खटास आई हो बावजूद इसके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अभी भी यूपीए का हिस्सा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ममता राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेंगी।

मेक्सिको और ब्राजील की आठ दिवसीय यात्रा से शनिवार देर रात लौटे प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बात कर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की है। रही बात तृणमूल कांग्रेस की तो वह अभी यूपीए का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे अभी भी उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेगी।'

इससे पहले स्वदेश वापसी के दौरान एयर इंडिया के विशेष विमान में
संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिया लेकिन यह कब होगा और वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी का स्थान कौन लेगा, उन्होंने इसका खुलासा नहीं दिया।

जी20 और रियो +20 सम्मेलनों में भाग लेने के बाद मेक्सिको व ब्राजील से स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर विशेष विमान में साथ सफर कर रहे मीडिया प्रतिनिधिमंडल से कहा, `मैं समझता हूं कि यह आप सबकी उचित अपेक्षा है।`

यह जिज्ञासा करने पर कि निकट भविष्य में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में क्या कुछ और पार्टियों को औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा, उन्होंने कहा, `जब ऐसा होगा तो आप सबको पता चल ही जाएगा।`

यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे से खाली होने वाले पद पर किसे नियुक्त किया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, `मैं भी इस बारे में अपना दिमाग दौड़ा रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधन निकालना है।`

First Published: Sunday, June 24, 2012, 09:44

comments powered by Disqus