Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 12:42
नई दिल्ली : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के बीच बढ़ते वाक युद्ध के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को भरोसा जताया कि सहयोगी दल के साथ कोई मतभेद हैं तो उसे दूर कर लिया जाएगा।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक राजनीतिक दल जो हमारा सहयोगी है, उस पर टिप्पणी करना हमारे लिए उचित नहीं होगा। अगर कोई समस्या है भी तो उसे हम दूर कर लेंगे । विभिन्न दलों के साथ गठबंधन में मतभेद उभरना लाजमी है लेकिन अंतत: वे सामंजस्य बैठा लेते हैं।
राशिद अल्वी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने तृणमूल के साथ सिर्फ इसलिए गठबंधन किया था क्योंकि जनता ऐसा चाहती थी । कांग्रेस आलाकमान ने गठबंधन पर अपनी मुहर लगाई थी और अब हम गठबंधन से तभी अलग होंगे जब आलाकमान हमसे ऐसा चाहेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 21:12