तृणूमूल के यूपीए से हटने पर जया ने साधी चुप्पी

तृणूमूल के यूपीए से हटने पर जया ने साधी चुप्पी

तृणूमूल के यूपीए से हटने पर जया ने साधी चुप्पीचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने संप्रग सरकार से तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने से उत्पन्न राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से बुधवार को इनकार किया ।

जयललिता ने दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि मैं कावेरी नदी पंचाट की बैठक में भाग लेने जा रही हूं । मेरा ध्यान बैठक पर है ।’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले पंचाट की बैठक हाल में उच्चतम न्यायालय को केंद्र द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद बुलाई गई है ।

जयललिता ने कर्नाटक के साथ पानी के बंटवारे से संबंधित विवाद पर चर्चा के लिए बार..बार पंचाट की बैठक बुलाने का आग्रह किया था ।

उन्होंने कल अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहकर्मियों और अधिकारियों से चर्चा की थी, ताकि बैठक में अपनाई जाने वाली राज्य की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 14:18

comments powered by Disqus