Last Updated: Friday, July 26, 2013, 09:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: तेलंगाना के मसले पर शुक्रवार को दिल्ली में सियासी हलचल होने जा रही है। कांग्रेस कोर कमेटी की एक अहम बैठक में इस मसले पर चर्चा की उम्मीद है। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, और सोनिया गांधी के अलावा बाकी केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। इनके अलावा आंध्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण और मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भी बैठक में शामिल होंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले रविवार को पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक में तेलंगाना पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है। इस बीच, तेलंगाना के गठन का ऐलान टालने के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा के 12 विधायकों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। इनमें से 11 वाईएसआर कांग्रेस और 1 कांग्रेस का विधायक शामिल हैं। मीडिया से बात करने वाले वाईएसआरसीपी के कई विधायकों ने कहा कि आंध्रप्रदेश को विभाजित करने के कदम संबंधित खबरों पर उन्होंने इस्तीफा दिया है।
First Published: Friday, July 26, 2013, 09:18